Diclofenac Tablet Uses In Hindi – यह एक दर्द निवारक दवा है। जिसका काम दर्द को कम करना जैसे – माइग्रेन, मांसपेशियों में ऐंठन, जोड़ों में दर्द और बुखार के इस्तेमाल में यह टैबलेट काम आती है। यह प्रिस्क्रिप्शन दवाई है जिसको डॉक्टर के पर्चे के द्वारा मेडिकल स्टोर से खरीदा जाता है।
यदि गलत तरीके से इस टैबलेट का सेवन किया जाये तो मरीज को (पेटदर्द, कब्ज और उल्टी आदि) जैसे साइड-इफेक्ट्स हो सकते है। अतः शराब के साथ भी डिक्लोफेनाक टैबलेट नहीं लेनी चाहिए अन्यथा मरीज को चक्कर आ सकते है और धुंधला-धुंधला दिखाई दे सकता है।

डॉक्टर की देख-रेख में यह दवा लेने की सलाह दी जाती है। यदि मरीज को किडनी की बीमारी, दिल की बीमारी या अस्थमा की बीमारी हो तो यह दवा रोगी न लें।
Topics
Diclofenac Tablet Uses In Hindi –
डिक्लोफेनाक टैबलेट का इस्तेमाल नीचे दिए निम्न इलाजों के लिए किया जाता है।
- यह टैबलेट मुख्य रूप से दर्द को कम करने के काम आती है।
- मांसपेशियों में दर्द, दांतों में दर्द और जोड़ों के दर्द के उपचार में यह टैबलेट काम आती है।
- इसके अलावा माइग्रेन, ऑस्टियोआर्थराइटिस और रूमेटाइड आर्थराइटिस के इलाज में भी यह दवा काम आती है।
- ब्रूसिटिस (Bursitis) और टेडिनाइटिस (Tendinitis) के इलाज में भी यह टैबलेट ले सकते हो।
- पैर में फ्रैक्चर होने पर या कंधे में दर्द होने पर मरीज इस दवा को ले सकता है और राहत पा सकता है।
Diclofenac Side Effects In Hindi – Tab Diclofenac के दुष्प्रभाव
गलत तरीके से Diclofenac In Hindi टैबलेट का सेवन करने से मरीज को नीचे दिए साइड-इफेक्ट्स होने का खतरा हो सकता है…
- कब्ज़, दस्त, मतली और उल्टी का होना आदि इस दवा से होने वाले साइड-इफेक्ट है।
- स्किन रैश और टिन्नीटस जैसे लक्षण भी इस दवा के साइड-इफेक्ट माने जाते है।
- यदि किसी मरीज को यह दवा खाने के कुछ समय बाद पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain) होता है तो दवा का सेवन करना बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।
- यदि मरीज को इन सभी साइड-इफेक्ट के अलावा कोई दूसरा साइड-इफेक्ट नजर आता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखायें।
- दवा को खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट चेक करना न भूलें।
कुछ जरूरी सावधानियां –
Diclofenac टैबलेट का सेवन करने से पहले निम्न सावधानियों का ध्यान रखना आवश्यक है।
- गर्भवती महिलाओं के लिए यह हानिकारक दवा है क्योंकि यह दवा बच्चे पर बुरा असर डाल सकती है।
- स्तनपान महिलाओं पर यह टैबलेट हल्का बुरा असर डाल सकती है इसलिए डॉक्टर की देख-रेख में ही यह टैबलेट लें।
- लिवर की बीमारी और गुर्दे की बीमारी वाले मरीज यह दवा न लें।
- यदि किसी मरीज को हार्ट से जुड़ी बीमारी रह चुकी है तो इस स्थिति में भी रोगी को दवा का साइड-इफेक्ट्स नजर आ सकता है।
- यदि शराब के साथ डिक्लोफेनाक दवा को लिया जाये तो मरीज को चक्कर और पेटदर्द की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
डिक्लोफेनाक टैबलेट काम कैसे करती है –
इस टैबलेट का काम साइक्लोऑक्सीजिनेज नामक एंजाइम को रोकना होता है। साइक्लोऑक्सीजिनेज का काम शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन निर्माण करना होता है। प्रोस्टाग्लैंडीन के निर्माण की वजह से ही शारीरिक दर्द और सूजन ठीक होती है। इस प्रकार यह दवा काम करती है।
Diclofenac Tablet की खुराक – Diclofenac Dosage in Hindi
मरीज को डिक्लोफेनाक मेडिसिन की खुराक, नीचे दिए तरीकों को ध्यान में रखकर लेनी चाहिए।
- Diclofenac टैबलेट की खुराक मरीज की बीमारी, मेडिकल हिस्ट्री और आयु पर निर्भर करती है।
- रोगी को कम मात्रा में, अधिक मात्रा में या फिर लम्बे समय तक के लिए यह टैबलेट सेवन के लिए नहीं लेनी चाहिए।
- इस दवा की खुराक को पानी के साथ निगलकर खाएं (तोड़कर या चबाकर न खाएं)
- पानी के साथ यह दवा खाने के बाद अगले 10 व 15 मिनट तक टहलें। यदि पानी के साथ यह दवा लेने से आपका पेट खराब होता है तो इस दवा को दूध के साथ लें।
- दवा को खाने से पहले एक्सपायरी डेट चेक करें और टैबलेट पर लिखे दिशा-निर्देशों को पढ़ें।
डिक्लोफेनाक दवा के विकल्प क्या हैं – Diclofenac Tablet Substitutes
- डिक्लोफ्लैम टैबलेट (Dicloflam 50 MG Tablet)
- डिफेनाक टैबलेट (Defenac 50 MG Tablet)
- डिक्लोरान जेल (Dicloran 2 % Gel)
- डिक्लोफेन टैबलेट (Diclofen 50 MG Tablet)
- डिक्लोट्रॉय इंजेक्शन (Diclotroy Aq 75 MG Injection)
- डिक्लोजेसिर इंजेक्शन (Diclogesic Rr 75 MG Injection)
- डायक्लोफेनैक इंजेक्शन (Diclofenac 75 MG Injection)
- डिक्लोनैक टैबलेट एसआर (Diclonac 100 MG Tablet SR)
- डिक्लो-के टैबलेट (Diclo-K 50 MG Tablet)
- डिक्लोरान टैबलेट (Dicloran 50 MG Tablet)
Diclofenac Tablet Interaction –
अल्कोहल के साथ –
- अल्कोहल के साथ डिक्लोफेनाक दवा को लेने से चक्कर, मतली और अपच आदि दुष्प्रभाव होने लगते है।
दवाओं के साथ – नीचे दी निम्न दवाओं के साथ डिक्लोफेनाक टैबलेट इंटरैक्ट कर सकती है और रोगी की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।
- स्पिरिन
- इबुप्रोफेन
- नेप्रोक्सन
रोग के साथ – यदि किसी मरीज को निम्न रोग है तो वह डिक्लोफेनाक दवा को न लें।
- अस्थमा
- दिल के रोग
- खराब किडनी फंक्शन
- एनीमिया
- पेट में अल्सर
Diclofenac FAQ in Hindi – आपके सवाल/हमारे जबाव
जी हाँ, यह दवा सुरक्षित है लेकिन डॉक्टर की सलाह लेकर ही यह दवा लें।
माइग्रेन, माँसपेशियों में दर्द और बदन दर्द के इलाज में यह काम आती है।
पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, मतली और उल्टी होना आदि साइड-इफेक्ट्स है।
नहीं, क्योंकि बच्चे पर यह दवा बुरा असर कर सकती है।
दूध या पानी में से किसी के साथ भी ले सकते हो।
10 से 15 मिनट के भीतर असर दिखना शुरू हो जाता है।
डेंगू होने पर ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है यदि मरीज को डेंगू होने पर बदन दर्द और बुखार आता है तो इसको कम करने के लिए पेरासिटामोल की टैबलेट ले सकते हो।
इसको कमरे के तापमान पर आसानी से स्टोर किया जा सकता है लेकिन अधिक ठंडी जगह या गर्म जगह पर इसको न रखें।
हाँ, Diclofenac दवा भारत में लीगल है।
गुर्दे वाले मरीजों पर यह मेडिसिन विपरीत प्रभाव डाल सकती है।
लगभग 2 से 3 घंटे तक
जानकारी अज्ञात है।
13. स्तनपान महिलाओं के लिए Diclofenac Sodium Tablets Uses In Hindi का सेवन करना सुरक्षित है या असुरक्षित?
स्तनपान महिलाओं पर यह दवा हल्का बुरा असर डाल सकती है।
नहीं, अल्कोहल व नशीले पदार्थ के साथ यह दवा न लें।
प्रतिदिन 75 मिलीग्राम की 1 से 2 खुराक दिन में खानी चाहिए।
नहीं, इसको खाने से रोगी को लत नहीं लगती है।
मरीज की हालत ठीक होने की अपेक्षा बिगड़ सकती है।
लिवर रोग, गुर्दे की बीमारी और एनीमिया के मरीजों को यह दवा लेने से बचना चाहिए।
जानकारी अज्ञात है।
Jan Aushadhi
यह भी पढ़े –
Conclusion –
दोस्तों, आज की पोस्ट में हमने आपको बताया कि Diclofenac Tablet क्या है और Diclofenac Tablet Uses in Hindi के बारे में, इसके आलावा हमने आपको डिक्लोफेनाक टैबलेट के बारे में कई तरह की जानकारियां दी है। यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हो तो कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हो।
Disclaimer – कृपया ध्यान दें, डिक्लोफेनाक दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें अन्यथा हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।