Montair Fx Tablet Uses In Hindi – मोंटेर एफएक्स एक कॉम्बिनेशन दवा है और इसका प्रयोग बंद नाक, नाक बहना, आँखों से पानी आना और साँस लेने में परेशानी के इलाज में किया जाता है। डॉक्टर के अनुसार दवा को खाने से कुछ समय पहले या बाद में खाना चाहिए।

आप इस दवा को जब तक लें तब तक आप पूरी तरह ठीक न हो जाओ। यदि आप बीच में ही दवा का सेवन करना छोड़ देते हो तो आपको लक्षण द्वारा महसूस हो सकते है। यदि मरीज को लिवर या किडनी की समस्या है तो वह इस टैबलेट को डॉक्टर की देख-रेख में ही लें।
मोंटेर एफएक्स टैबलेट को “Cipla Ltd“ कंपनी द्वारा उत्पाद किया गया है। अगर इसकी कीमत (Montair Fx Price) की बात करें तो ₹192.2/10 टैबलेट है। इसमें Fexofenadine और Montelukast घटक मौजूद होता है।
Topics
Montair FX Tablet Uses In Hindi –
मोंटेर एफएक्स का इस्तेमाल नीचे दिए निम्न इलाजों के लिए किया जाता है।
- इस दवा का मुख्य उपयोग (Montair FX Uses) एलर्जी से जुड़ी समस्याओं के इलाज में किया जाता है।
- बंद नाक, छींक आना और आँखों में पानी आने के इलाज में यह दवा उपयोग में आती है।
- यदि मरीज को साँस लेने में परेशानी या सर्दी व खांसी के लक्षण महसूस होते है तो आप इस टैबलेट को ले सकते हो।
- इन सब उपयोगों के अलावा दमा (Asthma) और ब्रोंकोस्पस्म (Bronchospasm) के उपचार में भी यह दवा काम आती है।
Montair FX Side Effects In Hindi – Tab Montair FX के दुष्प्रभाव
गलत तरीके से Montair FX In Hindi टैबलेट का सेवन करने से मरीज को नीचे दिए निम्न साइड-इफेक्ट्स होने का खतरा लगा रहता है…
- त्वचा पर रैश होना, सिर दर्द और चक्कर आना इस दवा का पहला साइड-इफेक्ट है लेकिन यह साधारण साइड-इफेक्ट्स है।
- सुस्ती या फ्लू जैसे लक्षण भी इस मेडिसिन का एक साइड-इफेक्ट है।
- ड्राई माउथ (Dry Mouth), खांसी (Cough) और धुंधली दृष्टि होना भी इसी टैबलेट का एक साइड-इफेक्ट है।
- यदि किसी मरीज को पेट में जलन, पेट दर्द या सीने में जकड़न की दिक्कत होती है तो वह दवा को लेना तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।
कुछ जरूरी सावधानियां –
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा को न खाएं अन्यथा आपको साइड-इफेक्ट्स हो सकते है।
- छह साल से कम उम्र के छोटे बच्चों को यह दवा न दें।
- यदि मरीज को अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई परेशानी है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
- यदि मरीज को दवा में मौजूद घटक से एलर्जी है तो वह इसको न खाएं।
- गर्भवती महिलाओं को यह दवा डॉक्टर की देख-रेख में लेनी चाहिए।
- गाड़ी चलाने से पहले इस दवा को न लें। इसको खाने के बाद आपकी दिमागी शक्ति पर असर पड़ सकता है और फिर आपको नींद या चक्कर आ सकते है।
- अल्कोहल के साथ यह टैबलेट नहीं ली जाती है।
मोंटेर एफएक्स टैबलेट काम कैसे करती है –
जैसा कि हमने आपको बताया यह दवा Fexofenadine और Montelukast घटकों के संयोजन से मिलकर बनी है। आइये जानते है किस प्रकार यह दवा एलर्जी से राहत दिलाने में कारगार होती है।
- Fexofenadine – इसका काम एलर्जी से होने वाली परेशानियों से राहत दिलाना होता है क्योंकि यह हिस्टामाइन की गतिविधि को रोककर H1-Antihistamine का काम करता है।
- Montelukast – इसका काम वायुमार्ग में मौजूद Cysteinyl Leukotriene Receptor पर Leukotriene D4 को प्रभावित करना होता है। प्रभाव के कारण Leukotriene D4 की क्रिया कम हो जाती है। इस कारण आखिर में साँस से सम्बंधित होने वाली परेशानियों में यह दवा काम करती है।
Montair FX Tablet की खुराक – Montair FX Dosage in Hindi
मरीज को मोंटेर एफएक्स की खुराक, नीचे दिए निम्न तरीकों को ध्यान में रखकर लेनी चाहिए।
- मरीज की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री जानने के बाद ही डॉक्टर आपको यह दवा देता है।
- इस दवा को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची होनी चाहिए इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा को लें।
- छोटे बच्चों को इस दवा से दूर रखें और उनको एलर्जी से छुटकारा दिलाने के लिए यह टैबलेट न दें।
- ओवरडोज हो जाने पर खुराक का सेवन बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।
- खाना खाने से पहले और बाद में इस दवा को लिया जा सकता है (Montair FX Tablet Uses In Hindi)
- डॉक्टर्स के अनुसार पूरे दिन में इसकी एक ही खुराक खानी चाहिए।
मोंटेर एफएक्स दवा के विकल्प क्या हैं – Montair FX Tablet Substitutes
- विकाडिन टैबलेट (Vicadin Tablet)
- एलर्मैक्स प्लस टैबलेट (Allermax Plus Tablet)
- ऐयरलंग एफएक्स टैबलेट (Airlung Fx Tablet)
- अललेरफेक्स एम टैबलेट (Allerfex M Tablet)
- फुलकवर टैबलेट (Fullcover Tablet)
- मोज़ेम फक्स टैबलेट (Monzem Fx Tablet)
- हिस्टाफ्री-एम टैबलेट (Histafree-M Tablet)
- अर्टिफेक्स एम टैबलेट (Urtifex M Tablet)
- मोंटेफेक्स टैबलेट (Montefex Tablet)
- एल मोंटस एफएक्स टैबलेट (L Montus Fx Tablet)
Montair FX Tablet Interaction –
अल्कोहल के साथ –
- अल्कोहल के साथ दवा को लेने से चक्कर या नींद आ सकती है।
दवाओं के साथ – नीचे दी निम्न दवाओं के साथ मोंटेर एफएक्स टैबलेट इंटरैक्ट कर सकती है और सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।
- Gardenal Tablet
- Garoin Tablet
- Phenytal Tablet
- Althrocin Tablet
रोग के साथ – यदि किसी मरीज को निम्न रोग है तो वह मोंटेर एफएक्स दवा को न लें या लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
- गुर्दे की बीमारी
- गर्भावस्था में
- लिवर व किडनी की बीमारी में
Montair FX FAQ in Hindi – आपके सवाल/हमारे जबाव
यदि डॉक्टर की सलाह लेकर इस दवा को लिया जाये तो यह एक सुरक्षित दवा है।
बंद नाक, छींक और आँखों से पानी आने के उपचार में यह काम आती है।
सिरदर्द, चक्कर, फ्लू और सर्दी लगना आदि दवा के साइड-इफेक्ट्स माने जाते है।
रात को भोजन से पहले या भोजन करने के कुछ समय बाद भी खा सकते हो।
रात को खाने से पहले या खाने के बाद इस दवा को पानी के साथ निगलकर खाया जाता है।
दवा का असर 1 घंटे के भीतर शुरू होने लग जाता है।
जी नहीं, इस दवा को लेने के बाद सुस्ती नहीं आती है। यदि आपको सुस्ती आती है तो गाड़ी या वाहन न चलायें।
इस दवा को लेने से हाई ब्लडप्रेशर नहीं होता है।
इस दवाई को किसी भी टाइम ले सकते हो लेकिन रात को लेने से दवा का असर बेहतर तरीके से काम करता है।
गुर्दे की बीमारी वाले मरीजों पर दवा का बुरा असर पड़ता है।
Fexofenadine (120 mg) + Montelukast (10 mg) घटक से मिलकर दवा बनी है।
सुरक्षित नहीं है क्योंकि इस दवा को खाने के बाद नींद या चक्कर आ सकते है।
जी हाँ, जुकाम के इलाज के लिए आप इस दवा को इस्तेमाल कर सकते हो।
अल्कोहल के साथ यह दवा बुरा असर करती है इसलिए आपको अल्कोहल के साथ यह टैबलेट नहीं लेनी चाहिए।
एक खुराक
जी नहीं,
दवा का असर नहीं दिखेगा या फिर आपको इस दवा के साइड-इफेक्ट्स हो सकते है।
गुर्दे के मरीजों को और लिवर के मरीजों को यह दवा लेने से बचना चाहिए।
इसकी कीमत ₹192.2/10 टैबलेट है।
सिप्ला लिमिटेड कंपनी द्वारा इस मेडिसिन का उत्पाद किया गया है।
यह भी पढ़े –
Conclusion –
दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Montair FX Tablet क्या है और Montair FX Tablet Uses in Hindi के बारे में, इसके आलावा हमने आपको मोंटेर एफएक्स Medicine/Tablet के बारे में कई तरह की जानकारियां दी है। हमारी इस पोस्ट के बारे में, आप सब लोगों की क्या राय है। कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
Disclaimer – कृपया ध्यान दें, मोंटेर एफएक्स दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें अन्यथा हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।